Skip to main content

अक्टूबर में 95,380 करोड़ रुपये के सकल जीएसटी राजस्व का संग्रह हुआ


अक्‍टूबर, 2019 में सकल जीएसटी राजस्‍व संग्रह कुल मिलाकर 95,380  करोड़ रुपये का हुआ जिसमें 17,582 करोड़ रुपये का सीजीएसटी23,674 करोड़ रुपये का एसजीएसटी46,517 करोड़ रुपये का आईजीएसटी (आयात पर संग्रहीत 21,446  करोड़ रुपये सहित) और 7,607 करोड़ रुपये का उपकर या सेस (आयात पर संग्रहीत 774 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं। सितंबर माह के लिए 31 अक्‍टूबर, 2019 तक कुल मिलाकर 73.83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए।

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी में 20,642 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 13,971 करोड़ रुपये का निपटान किया है। अक्‍टूबर, 2019 में नियमित निपटान के बाद केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकारों द्वारा अर्जि‍त कुल राजस्‍व कुछ इस तरह से है : सीजीएसटी के लिए 38,224 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 37,645 करोड़ रुपये।

अक्‍टूबर, 2018 में संग्रहीत राजस्‍व की तुलना में अक्‍टूबर, 2019 में राजस्‍व 5.29 प्रतिशत कम आंका गया है। हालांकि, अप्रैल-अक्टूबर, 2019 के दौरान घरेलू घटक ने वर्ष 2018 की समान अवधि की तुलना में 6.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाई है, जबकि आयात पर जीएसटी ने नकारात्मक वृद्धि दर्शाई है और कुल संग्रह में 3.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

निम्‍नलिखित चार्ट चालू वर्ष के दौरान राजस्व के रुझान को दर्शाता है:



Comments

Popular posts from this blog

Developing proper feedback mechanisms can help take right decisions: PM

भारत के संविधान की मूल प्रति

1950 :: भारत के संविधान की मूल प्रति में  अर्जुन को  भगवद्गीता का ज्ञान देते हुए  भगवान कृष्ण की छवि ।। ।। राम राम ।।

जर्मनी की चांसलर ने राष्‍ट्रपति से मुलाकात की

जर्मनी की चांसलर डॉ. एंजेला मर्केल ने आज (01 नवम्‍बर ,  2019) राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। भारत में जर्मनी की चांसलर का स्‍वागत करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि जर्मनी और भारत के बीच मजबूत वाणिज्यिक संबंध हैं और यूरोपीय संघ और भारत के बीच एक व्‍यापक व्‍यापार एवं निवेश के क्षेत्र में संतुलित समझौते को जल्‍द लागू करने के लिए यूरोपीय संघ के भीतर प्रयासों में तेजी लाने में जर्मनी के समर्थन को भारत महत्‍वपूर्ण मानता है। इससे दोनों पक्षों के व्‍यापारिक समुदाय को न केवल मजबूत और सकारात्‍मक संकेत मिलेगा ,  बल्कि भारत एवं जर्मनी के बीच व्‍यापार एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा। राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत और जर्मनी के बीच वैश्विक साझेदारी में अच्‍छी प्रगति हो रही है। बहुपक्षीय और बहुध्रुवीय व्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए हमें एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। भारत और जर्मनी पुनर्गठित संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की स्‍थायी सदस्‍यता के लिए अधिकृत दावेदार हैं। इसके संदर्भ में ,  जी-4 के हिस्‍से के रूप में हमारा सहयोग महत्‍वपूर्ण है। राष्‍ट्रपति

ads1