Skip to main content

व्यापारिक घाटा रोकने के लिए कार्यकारी आदेश जारी करेंगे ट्रंप




• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति का भारत भी शिकार हो सकता है। व्यापारिक घाटा रोकने के लिए वे एक कार्यकारी आदेश जारी करने वाले हैं। माना जा रहा है कि चीन को घेरने की रणनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है। लेकिन, इससे भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया और वियतनाम जैसे देश भी प्रभावित होंगे। 

• इसका कारण इन सभी देशों से अमेरिका का बड़ा व्यापारिक घाटा है। 

• ट्रंप यह आदेश ऐसे वक्त में जारी करने जा रहे हैं जब अगले हफ्ते उनकी चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से मुलाकात होनी है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि यह बैठक बेहद मुश्किल हो सकती है, क्योंकि अमेरिका अब इतने भारी व्यापार घाटे और नौकरियों के नुकसान को बर्दाश्त नहीं कर सकता है। अमेरिकी वाणिय मंत्री विलबर रॉस ने बताया कि यह आदेश व्यापारिक घाटे के कारणों की पड़ताल से जुड़ा होगा। 

• आदेश जारी होने के 90 दिन के भीतर वाणिय विभाग और अन्य व्यापारिक संगठन नीतियों की समीक्षा कर घाटा कम करने के लिए जरूरी कदमों को लेकर राष्ट्रपति को रिपोर्ट देंगे। 

• उन्होंने कहा कि यह मामला केवल चीन से जुड़ा नहीं है। यह आदेश उन सभी देशों के लिए होगा जिनके साथ अमेरिका का व्यापार घाटा काफी यादा है। रॉस ने ऐसे 15 देशों के नाम बताए। इनमें भारत भी शामिल है। 

• भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा 24 अरब डॉलर (करीब 1557 अरब रुपये) है। ह्वाइट हाउस के नेशनल ट्रेड काउंसिल के निदेशक पीटर नेवेरो ने बताया कि यह आदेश एंटी डंपिंग, मुद्रा विनिमय और व्यापारिक धोखेबाजी से जुड़ा होगा। नियमों का उल्लंघन कर कई देश न केवल अमेरिका को अरबों की चपत लगा रहे हैं, बल्कि अमेरिकियों का रोजगार भी छीन रहे हैं। गौरतलब है कि एशिया के लगभग सभी देश अमेरिका को भारी-भरकम निर्यात करते हैं। 

• चुनाव प्रचार के दौरान चीन का उल्लेख करते हुए ट्रंप ने जोर-शोर से इस मामले को उठाया था। ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ दिन बाद ही 12 देशों के ट्रांस-पेसिफिक पार्टनरशिप से हटने का फैसला किया था। इस फैसले की मार भी जापान, दक्षिण कोरिया और वियतनाम जैसे एशियाई देशों पर पड़ी थी। 


*******

Comments

Popular posts from this blog

Developing proper feedback mechanisms can help take right decisions: PM

भारत के संविधान की मूल प्रति

1950 :: भारत के संविधान की मूल प्रति में  अर्जुन को  भगवद्गीता का ज्ञान देते हुए  भगवान कृष्ण की छवि ।। ।। राम राम ।।

जर्मनी की चांसलर ने राष्‍ट्रपति से मुलाकात की

जर्मनी की चांसलर डॉ. एंजेला मर्केल ने आज (01 नवम्‍बर ,  2019) राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। भारत में जर्मनी की चांसलर का स्‍वागत करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि जर्मनी और भारत के बीच मजबूत वाणिज्यिक संबंध हैं और यूरोपीय संघ और भारत के बीच एक व्‍यापक व्‍यापार एवं निवेश के क्षेत्र में संतुलित समझौते को जल्‍द लागू करने के लिए यूरोपीय संघ के भीतर प्रयासों में तेजी लाने में जर्मनी के समर्थन को भारत महत्‍वपूर्ण मानता है। इससे दोनों पक्षों के व्‍यापारिक समुदाय को न केवल मजबूत और सकारात्‍मक संकेत मिलेगा ,  बल्कि भारत एवं जर्मनी के बीच व्‍यापार एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा। राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत और जर्मनी के बीच वैश्विक साझेदारी में अच्‍छी प्रगति हो रही है। बहुपक्षीय और बहुध्रुवीय व्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए हमें एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। भारत और जर्मनी पुनर्गठित संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की स्‍थायी सदस्‍यता के लिए अधिकृत दावेदार हैं। इसके संदर्भ में ,  जी-4 के हिस्‍से के रूप में हमारा सहयोग महत्‍वपूर्ण है। राष्‍ट्रपति

ads1